


बीकानेर। बीकानेर जिले में अपराधिक प्रवृति के लोगों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि दिन-दहाड़े ही घटनाओं को अंजाम देने लगे है। जानकारी में रहे कि दो थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े बाइक चोरी की घटना घटित हुई। जिसमें सदर थाना क्षेत्र में शेर खान पुत्र रहीम खान किसी कामकाज के लिए जनाना अस्पताल के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर गये। थोड़ी ही देर बाद बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। ऐसा ही मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पोकरमल पुत्र आसुराम कुम्हार ने मामला दर्ज कराया कि पटेल नगर स्थित मेरे घर के बाहर खड़ी बाइक कोई चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस से मामले दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।