


बीकानेर। सावधान इण्डिया संस्था के दिनेश सिंह भदौरिया ने कल 3007 वी लावारिस लाश का अन्तिम संस्कार करवाकर रिकार्ड कायम किया है। भदौरिया छोटी उम्र से ही समाजसेवा के कार्यों में तन मन जुट गए थे। भदौरिया ने बताया कि 17 सितम्बर 1982 को उनके 17वें जन्मदिव पर उन्होंने एक लावारिस लाश का अन्तिम संस्कार करवाकर सभी लावारिस लाशों के अन्तिम संस्कार का प्रण लिया। भदौरिया ने कल रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे टे्रन से कटकर अज्ञात युवक की लाश का दाह संस्कार किया। इस दौरान नयाशहर थाने के एएसआई ओमप्रकाश एवं समस्त पुलिसकर्मियों ने भदौदिया के इस नेक कार्य की प्रशंसा की।