






बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ऑफिसर की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन नहीं पहुंचे। इस पर सूचना मिलते ही सावधान इंडिया 077 के दिनेशसिंह भदौरिया सहित टीम पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शिवबाड़ी स्थित शमशान भूमि में विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया। इस दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह, पार्षद संजय गुप्ता, दिनेश सिंह भदौरिया, हिम्मत खुराव, मेघराज पंवार, शिवम सिंह भदौरिया ने सहयोग किया।