पीयूष शंगारी को बड़ी उपलब्धि

Big achievement for piyush shangari
Spread the love

बीकानेर। देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी ऐंजल ब्रोकिंग के वार्षिक एलीट मेम्बर्स मीट में बीकानेर की पीएस इंवेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजनेस हैड पीयूष शंगारी को एफ एंड ओ सेगमेंट में हाइएस्ट बिजनेस एचीवमेंट के लिए प्रतिष्ठित सीएमडी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। पी एस इंवेस्टमेंट्स की निदेशक प्रियंका शंगारी ने जानकारी दी कि एंजेल ब्रोकिंग के पूरे देश में 15000 से अधिक बिजनेस पार्टनर्स हैं और उनमें से प्रमुख 300 एलीट पार्टनर्स के रूप में जाने जाते हैं। कंपनी इन्हीं 300 पार्टनर्स के साथ प्रतिवर्ष एलीट पार्टनर्स मीट का आयोजन करती है जो इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया था। इस आयोजन में अलग अलग श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ पार्टनर्स को पुरस्कृत किया जाता है। इसी श्रृंखला में हमारी कंपनी पी एस इन्वेस्टमेंट्स को एफ एंड ओ सेगमेंट में हाइएस्ट बिजनेस एचीवमेंट का प्रतिष्ठित सीएमडी अवार्ड मिला है। प्रियंका ने आगे बताया कि कंपनी पिछले 6 वर्षों से लगातार एलीट पार्टनर्स मीट का आयोजन कर सर्वश्रेष्ठ पार्टनर्स को पुरस्कृत कर रही है और लगातार इन 6 वर्षों में हर वर्ष प्रतिष्ठित पुरस्कार पी एस इंवेस्टमेंट्स की झोली में आए हैं। पीयूष शंगारी ने अपने इस पुरस्कार को पी एस इंवेस्टमेंट्स के सभी निवेशकों और सहयोगियों को समर्पित करते हुए सभी का हार्दिक आभार जताया है। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार की घोषणा एंजेल ब्रोकिंग के चीफ रेवेन्यू ऑफिसरकेतन शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply