






बीकानेर। सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट के अध्यक्षमोहन सुराणा के सहयोग से आज आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास शिवा बस्ती में मोबाईल चिकित्सा कैम्प में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश बाल्मीकि, कैम्प प्रभारी विजय शंकर बोहरा, नर्सिंग प्रभारी मोहन मोदी के सहयोग से 61 मरीजो जांच व स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान नि:शुल्क दवाईयां भी वितरण करते हुए लोगों को इस महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया इस अवसर पर कोरोना जैसी महामारी में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है। गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पिटल के इन योद्धाओं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वाल्मीकी व इनकी टीम की जितनी तारीफ की जाये कम है। इस दौरान बजरंग सोखल, मघाराम नाई, विमल पारीक, दुलीचंद सांखला आदि ने सहयोग किया।