दीपावली से पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 33 ठिकानों पर छापेमारी

Big action of Income Tax Department before Diwali, raids on 33 places
Spread the love

बीकानेर। दीपावली से पहले राजस्थान में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके तहत् श्रीगंगानगर के एक कांग्रेसी नेता और कारोबारी की फर्मों और बिल्डर समूह रिद्धि सिद्धी गु्रप पर आयकर की टीमों ने छापे मारे हैं। कुल 33 ठिकानों पर आयकर टीमों ने सुबह से छापों की कार्रवाई शुरू की है। कांग्रेस नेता शराब कारोबारी के पार्टनर रह चुके हैं। श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। जयपुर में करीब चार ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग के अफसर कांग्रेस नेता और बिल्डर समूह के ठिकानों से दस्तावेज जब्त कर जांच कर रही है। अघोषित आय की आकलन जारी है। आयकर विभाग की अलग अलग टीमों में करीब 250 से ज्यादा कर्मचारी और अफसर शामिल हैं। आयकर सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता के शराब, रियल एस्टेट और मेडिकल सहित कई कारोबारों में होने वाली वास्तविक आय और इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाई गई आय में अंतर है। इनकम टैक्स की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद छापे मारे गए हैं। बिल्डर समूह के पास भी अघोषित आय मिलने की संभावना है। दोनों समूहों के ठिकानों पर आयकर छापों की कार्रवाई लंबी चलने की संभावना है। आयकर छापों के पीछे मुंबई में एक समूह पर हुई कार्रवाई का भी लिंक बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मुंबई आयकर की टीम ने राजस्थान टीम को इनपुट दिया था, जिसके बाद एक साथ इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.