


बीकानेर। खराब मौसम के चलते बिजली गिरने से दो महिलाएं व एक बच्ची घायल हो गई। तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। यह घटना खाजूवाला के 6 केजेडी व माधो डिग्गी गांव की बताई जा रही है। कुछ स्थानों पर जानवरों की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं मौसम विभाग ने जिले में आगामी तीन दिनों में अंधड़ के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई है। बता दें कि आज शाम को कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए।