तीसरी बार महामंत्री बने सुराणा का भाजपा गंगाशहर मंडल ने किया अभिनंदन

BJP Gangahar Mandal greeted Surana for the third time as General Minister
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर शहर भाजपा के महामंत्री पद पर हैट्रिक के बाद मोहन सुराणा का स्वागत-अभिनंदन का सिलसिला जारी है। इस दौरान मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुराणा को माला पहनाई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने सुराणा की वर्षों की निष्ठा के फलस्वरूप तीसरी बार भी महामंत्री पद मिलना बताया। वहीं पार्षद भंवर लाल साहू ने कहा कि सुराणा शहर भाजपा महामंत्री पद पर हैट्रिक करने वाले पहले सदस्य है। जसकरण छाजेड़, जतनलाल छाजेड़, पार्षद रामदयाल, पार्षद बजरंग सोखल ने सुराणा को सबको साथ लेकर चलने वाला बताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, जसकरण छाजेड़, जतनलाल छाजेड़, मनीष बाफना, मघाराम नाई, पार्षद शिवचंद पड़िहार, भंवरलाल साहू, रामदयाल पंचारिया, बजरंग सोखल, शिव बच्छ, आसकरण मारु, करणी सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, इंद्र राव, कमल गहलोत, कैलाश सोनी, राहुल डिडवानिया, अमित शर्मा, सुनीता हटीला, विमल पारीक, किशन डागा, शिव मारु आदि मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply