






बीकानेर। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका का रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ‘कोरोना योद्धाÓ से सम्मान किया गया। भाजयुमो के अध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी ने बताया कि पूर्व चैयरमेन रांका ने रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट, सूखे राशन की किट, बीकानेर के लगभग हर क्षेत्र में सेनेटाइजर छिड़काव, मास्क तथा सेनेटाइज का वितरण कर वैश्विक महामारी काल में सेवा के नए आयाम रचे। अभिनन्दन के दौरान भाजयुमो उपाध्यक्ष नवरत्न सिंह, जिला मंत्री मदन गोपाल सोनी, पवन सुथार, आशीष दाधीच, विशाल गहलोत आदि उपस्थित रहे।