


बीकानेर। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से आहत एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में जरिए इस्तगासे के जरिए एक नामजद के खिलाफ थाने में दर्ज किया गया है। यह मामला जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र का है। इस्तगासे में मृतका के पति ने बताया कि बाना गांव निवासी भागीनाराम मेघवाल पुत्र रामेश्वर लाल मेघवाल ने उसकी पत्नी के साथ गलत तरीके से संबंध स्थापित कर उसके अश्लील वीडियो बनाया तथा फोटो खींच लिए। इन वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसकी पत्नी को ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपये हड़प लिए। उसका सिलसिला लगातार जारी रहा तथा पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित किया। जिससे आह्त व परेशान होकर उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया। घटना 23 सितम्बर 2023 की बताई जा रही है। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।