


बीकानेर। एबीवीपी बीकानेर महानगर की ओर से चूरू जिले के राजगढ़-सादुलपुर थाने में सेवारत पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त बिश्नोई के आत्महत्या करने के मामले में सीबीआई जांच के लिए बीकानेर पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार के नाम से ज्ञापन सौपा। जिसमे एबीवीपी के महानगर मंत्री हेमन्त सुथार ने बताया कि आज के समय में ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाना राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ी गम्भीर समस्याओं की ओर संकेत करता है, आज ऐसे दबंग ओर ईमानदार पुलिस अधिकारी की आत्महत्या से पूरे प्रदेश की जनता में भयंकर रोष है। एबीवीपी बीकानेर राज्य के मुख्यमंत्री से निवेदन करती है कि इस प्रकरण की सीबीआई द्वारा उच्चस्तरीय जांच हो और एक ईमानदार पुलिस अधिकारी एवं उसके परिवार को न्याय दिलाने की चेष्ठा करें। इस दौरान रामनिवास बिश्नोई, मुकेश पुनिया, गोपाल व्यास, हिमांशु गुप्ता, अशोक मेघवाल, अमर जोशी, मोहित जाजड़ा, सेवाराम आदि उपस्थित रहे।