


बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र के नगरासर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गए। एक पक्ष ने पिकअप गाड़ी से टे्रक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हुआ है। पीडि़त पक्ष ने आरोपियों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार जोराराम डारा ट्रेक्कटर-ट्रॉली लेकर जा रहा था। तभी एक पिकअप आई, जिसने ट्रेक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे जोराराम गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के बाहर हुई वारदात का पता चलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की गनीमत रही कि वह बच गया। ग्रामीण एकत्रित होने लगे तब आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। घायल को बज्जू के स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। पुलिस को सूचना दी। बज्जू सीआई विरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। झगड़े की सूचना मिली थी। अब तक फायरिंग जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।