






बीकानेर। प्रदेश की खुफिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जासूसी के संदेह में दो जनों को पकड़ा है। जिसमें एक जनें को महाजन फिल्ड फायरिंग रैंज तथा दूसरे को झुंझनू जिले में दबोचा है। जासूसी के आरोप में पकड़े गये दोनों जने सेना में वाटर टैंकर्स सप्लाई करने वाली ठेकेदार फर्म के कर्मचारी बताये जाते है। इनमें एक पर यहां महाजन फिल्ड फायरिंग रैंज तथा दूसरे पर श्रीगंगानगर से सेना से जुड़ी खुफिया जानकारियां बॉर्डर पार लीक करने का संदेह है। महाजन फिल्ड फायरिंग रैंज पकड़ में आया युवक सीकर के अजीतमाना गांव का रहने वाला है। खुफिया पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार महाजन फिल्ड फायरिंग रैंज में सैन्य सूचनाएं लीक होने के आउटपुट मिलने के बाद इलाके में निगरानी बढाई गई और तो ठेकेदार फर्म के इस कर्मचारी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर इसकी निगरानी बढाई गई थी और रविवार दोपहर आरोपी के फिल्ड फायरिंग रैंज से पांच किमी दूर गुसांइणा गांव में सैन्य शिविर के आस पास धर दबोचा। खुफिया पुलिस की टीम संदिग्ध को पकड़कर सीधे जयपुर ले गई। वहीं दूसरी ओर फिल्ड फायरिंग रैंज में संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने की सूचना से सेना और सीमा सुरक्षा बल की खुफिया ऐजेंसिया भी अलर्ट मोड़ में आ गई है। हैरत की बात यह है कि जयपुर से आई खुफिया पुलिस की टीम ने संदिग्ध को दबोचने के लिये सर्जिकल स्ट्राईक के अंदाज में की गई कार्यवाही की भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं लगने दी।