


बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से बिजली के बिलों को लेकर लोगों के मन में भ्रम था कि बिल जमा कराये या नहीं। क्या पता सरकार लम्बे समय तक चले लॉकडाउन से आई आर्थिक मंदी को देखते हुए बिजली के बिलों को माफ कर दे। चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, उपभोक्ताओं को बिजली का बिल तो जमा कराना ही होगा। इसको लेकर मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिजली के बिलों को लेकर कोई माफी नहीं होगी। हालांकि स बात से राज्य सरकार का बचाव करते हुए बिज़ली पानी के बिलों को माफ करने अथवा नहीं करने की जिम्मेदारी केन्द्र की भाजपा सरकार पर डालकर यह समझाने की कौशिश की है कि ऐसे निर्णय लेना का अधिकार केन्द्र सरकार के पास है, और केन्द्र सरकार ने अभी तक कोई निर्णय लिया नहीं है, इसलिए राज्य सरकार किसी प्रकार की छूट नहीं देकर पूरे पैसे वसूल करेगी।