


बीकानेर। खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर कुछ लोगों द्वारा काम रह रहे पत्नी-पत्नी के साथ मारपीट की जिससे शरीर पर गंभीर चोटेे आई है। इस सम्बन्ध नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा के चरकड़ा निवासी पीडि़ता संतोष प्रजापति ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति के साथ खेत में काम कर रही थी उसी दौरान राजेन्द्र, मूलचन्द, राधेश्याम हथियार लेकर आए और हम दोनों के साथ मारपीट करने लगे जिससे शरीर पर काफी चोटे आई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।