घर में दोस्त की आवाजाही पड़ी भारी, दोस्त दे गया करोना वायरस

This night's corona report ...
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के एक परिवार को घर में दोस्त की आवाज आ भी भारी पड़ गई। जानकारी में रहेगी की अभी-अभी आई रिपोर्ट में जो मां-बेटे पॉजिटिव मिले है, यह सुनारों की गुवाड़ से पॉजिटिव  रोगी  के संपर्क में आए थे। बताया जा रहा है कि दोस्त के घर आवाजाही के कारण कोरोना संक्रमण हुआ है। इसके चलते मां भी कोरोना की चपेट में आ गई। फिलहाल सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा कोतवाली थाना क्षेत्र के रांगड़ी चौक के समीप मुकीम बोथरा मोहल्ले पहुंचे है और इनसे संपर्क में आए  सभी लोगों को क्वारेंटाइन में ले रहे है।

Leave a Reply