


बीकानेर। गत दिनों कोटगेट थाना क्षेत्र के कसाईयों की बारी क्षेत्र में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह से क्षेत्रवासियों की जांच के लिए कोरोना जांच शिविर लगाया गया। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के नेतृत्व में सुलेमानिया मदरसा मोहल्ला व्यापारियान बीकानेर में शिविर के दौरान समाचार लिखे जाने तक 200 लोगों ने जांच करवाई। इस दौरान क्षेत्र की मृतक महिला के सम्पर्क में आए परिवार के सभी सदस्यों ने जांच करवाई। शिविर के दौरान डॉ. बिंदु गर्ग, डॉ. आरके गुप्ता, प्रवीण कुमार, विमलेश गहलोत, मनोज, राजेन्द्र कुमावत, किशन छंगाणी, नरपत सिंह, अरशद अली, एएनएम उषा, फरमान अली, संगीता व अन्य स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। वहीं मोहल्ला व्यापारियान की तरफ से पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, हाजी गंजजफर अली, अजीज अहमद, मोहम्मद असगर उर्फ काका, साजिद फोटोग्राफर, खिदमतगार सोसायटी के अध्यक्ष समीम, नसीम, कयूम आदि मौहल्लेवासियों ने सहयोग किया।