






बीकानेर। पुलिस मुख्यालय ने 10 पुलिस निरीक्षकों को दो वर्ष के लिए अस्थाई पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर नियुक्त किया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने आदेश किए है। जिसमें पुलिस निरीक्षक रूपसिंह को बारा, मूलचंद मीणा को भरतपुर, लक्ष्मणराम को कोटा ग्रामीण, राजूलाल को बांरा, कंचन भाटी को भीलवाड़ा हाल स्थानांतरणाधीन एटीएस, राजेन्द्र सिंह को धौलपुर, अमराराम को नागौर हाल अटैच कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज, दिलीप कुमार सीआईडी सीबी, सीएम सुरक्षा हाल स्थानांतरणाधीन बीकानेर रेंज, विजेन्द्र कुमार को श्रीगंगानगर लगाया है। आदेश में बताया गया है कि इन सभी का वेतन और ग्रेड पे आहरित करेगा जो नियुक्ति की ठीक पूर्व विधमान पद के लिए निहित चालू वेतन बैड और ग्रेड वेतन में आहरित कर रहा था। इन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में सेवा अवधि के दौरान उनके अधिष्ठायी पद के लिए मूल वेतन का नियमानुसार विशेष भत्ता भुगतान किया जाएगा।