बीकानेर के लाडले धर्मेंद्र सियाग कोरोना काल में बने मिसाल

Spread the love
बीकानेर। देश सेवा का जज्बा हो तो किसी जंग के मैदान की जरूरत नहीं होती। मौका चाहे कोई भी हो भारतीय कभी पीछे नहीं हटते। यह साबित कर दिखाया  बीकानेर के लाडले ने। इस कोरोना काल के दौरान बीकानेर के बांसी बरसिंगसर निवासी धर्मेंद्र सियाग पुत्र गोवर्धन सियाग वर्तमान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। धर्मेंद्र वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन डब्ल्यूएचओ से भी जुड़े हुए हैं। कोरोना संक्रमण में बचाव उपचार के कार्यों में तैनात धर्मेंद्र सियाग का कहना है कि वे देश में इस विपदा के दौरान तन-मन से कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में जुट चुके हैं। धर्मेंद्र का कहना है कि कई दिनों तक तो परिवार वालोंं से बात तक नहींं हो पाती है। इधर पिताजी यहाँ गाड़ी चलाते हैं जिससे बच्चे को पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर रहे हैं और खुद इस महामारी में खाद सामग्री वितरण कर रहे हैं।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply