






बीकानेर। बीकानेर के गोपीनाथ भवन के पास 10 दिन से क्वारेंटाइन से वापसी पर पीबीएम के लैब टेक्नीशियन इंद्रकुमार व्यास का मौहल्लेवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. नरेन्द्र कल्ला, नवीन बिस्सा, लालचंद पुरोहित, प्रभुदयाल डागा, श्यामसुंदर व्यास, रामगोपाल व्यास, हरिनारायण व्यास नवनीत बागड़ी, सौरभ डागा, कुंजन व्यास, गौरव बिस्सा, कुलदीप भाटी सहित कई मौहल्लेवासियों ने माला पहनाकर उनका हौसला अफजाई किया। जानकारी में रहे कि इंद्रकुमार पीबीएम अस्पताल के के वार्ड में लैब टैक्नीशियन है जिन्हें कुछ दिन पूर्व कोरोना से संक्रमित महिला के संपर्क में आने पर क्वारेंटाइन किया था।