


बीकानेर। शहर में आज शाम आए कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही पूरे शहर में हड़कम्प सा मच गया है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि यह पॉजिटिव सिटी कोतवाली स्थित सुनारों की गुवाड़ का निवासी है। जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सुनारों की गुवाड़ पहुंच चुकी है और इस मरीज के सम्पर्क में आने वालों को लोगों को आइसोलेशन किया जा रहा है।