






बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है। दोपहर को आई रिपोर्ट में जहां नापासर से एक पॉजिटिव सामने आया है। वहीं अब सात नए पॉजिटिव मामले आएं है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल मीणा ने बताया कि ये सभी पॉजिटिव सुनारों की बड़ी गुवाड़ के निवासी है। इनको मिलाकर अब आंकड़ा शतक की ओर पहुंच रहा हैॅ। इन पॉजिटिवों के साथ 94 आंकड़ा हो गया है। गौरतलब रहे कि मंगलवार रात मुकिम बोथरा व जेएनवी कॉलोनी के बाद आज दोपहर नापासर मेें नया मामला सामने आया है। जो पश्चिम बंगाल से आया है। जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हडकंप सा मच गया है। इसको देखते हुए चिकित्सा महकमें की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैम्पिलिंग का काम ओर तेज कर दिया है। अब तक 8373 सैम्पल लिये गये है। इनमें पचास रोगी पूर्णतया ठीक हा चुके है। इनमें से 42 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 34 एक्टिव केस है। इनमें 7 प्रवासी भी है।