






बीकानेर। नगर निगम आयुक्त के विरोध में आज प्रदर्शन करने आए पार्षदों और नगर निगम कार्मिकों के बीच झड़प हो गई। ऐसे में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। जानकारी में रहे कि आयुक्त भाजपा-निर्दलिय पार्षदों को लेकर अभी सुबह ही प्रदर्शन किया। आयुक्त के नहीं मिलने पर नाराज पार्षद आयुक्त कमरे के सामने बैठ गये। करीब दो घंटे के बाद जब आयुक्त आएं तो कमरे के बाहर खड़े कार्मिक ने पार्षदों को मिलने से रोका। इस बात को लेकर कार्मिक व पार्षद आमने सामने हो गये। नौबत हाथापाई तक की आ गई। इस दौरान कमरे के कांच तोड़ दिए। मामले को बढ़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। हाथापाई के दौरान जब आयुक्त ने बीच बचाव किया तो यहां भी धक्का मुक्की हो गई। खबर लिखे जाने तक मामला गर्माया हुआ था। दोनों ओर से जमकर नारेबाजी करने लगे।