






बीकानेर। शहर में कोरोना से संक्रमित रोगियों की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी अखिल विश्व भारतीय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ठा. दिनेशसिंह भदौरिया को सौंपी है। इसको लेकर आज पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. बीके गुप्ता द्वारा भदौरिया सहित टीम के सदस्यों के पीपीई किट सौंपी है। इस भदौरिया ने बताया कि हमारी टीम कोविड के इस संकटकाल के दौरान कंधे से कंधा मिलाकर सदैव तैयार रहेगी। किसी भी संक्रमित रोगी की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार सहित अन्य कामकाज को जिम्मेदारी से पूर्ण किया जाएगा। इस टीम में शिवमसिंह भदौरिया, सूरज सिंह भदौरिया, गिरीश शुक्ला, विनोद पाण्डे, अमित मोदी, सलीम भाटी, हिम्मत खुराव, बजरंग सोनी, महेन्द्रसिंह सेंगर, सरदार गुरू चरण आदि सहयोगी रहेंगे।