


बीकानेर। नोखा के पांचू के कुदसू की रोही में एक खेत में घुसकर जानलेवा हमला करने और लाठी, जेई व बरछी से मारपीट का मामला पांचू थाने में सुभाष बिश्नोई ने दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुदसू निवासी सुभाष बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि उसका खेत कुदसू की रोही में है जहां रविवार सुबह कुदसू निवासी रामनिवास, रायचन्द, पूनमचंद, अशोक, सुरेश, ज्ञानप्रकाश, बृजलाल बिश्नोई एक राय होकर आए तथा सरिये, लाठी व बर्छी से मारपीट की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।