






बीकानेर। घर के आगे खड़े टै्रक्टर को चोरी कर जलाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी निवसी शिव जेदिया ने आरोप लगाया है कि 4 जून को उसने अपना ट्रैक्टर घर के आगे खड़ा किया था, जो कि चोरी हो गया। पता करने ज्ञात हुआ कि अजय कुमार वाल्मीकि व बाबुलाल ने उसके ट्रैक्टर को चुराया और फिर इन दोनों ने ट्रैक्टर को जला दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।