






बीकानेर। संभाग के चूरू में दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता के पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के बाद दाउदसर महिला थाना में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला थाना पुलिस ने पीडि़त बालिकाओं का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया। मामले की जांच डीएसपी सुखविन्द्रपाल सिंह कर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पवन अपने साथियों के साथ पहुंचा और देपालसर रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी में रह रही बालिकाओं से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक साथियों के साथ वहां पहुंचा। 17 साल की बालिका से तीनों ने दुष्कर्म किया। फिर उसकी 14 साल की बहिन से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 17 साल की बालिका के चिल्लाने पर परिवार के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हो चुकी है ऐसी बारदात
मालूम हो कि बाड़मेर इलाके में भी दो सगी नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। 2 सालों से पड़ोसी 2 युवक गैंगरेप कर उनका देहशोषण कर रहे थे। पड़ोसी होने का फायदा उठाकर उन्होंने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के सहयोग से दोनों नाबालिग बहनों के अश्लील फोटो खींचे थे। बाद में उन्हें सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया. महिला थाने में पीडि़ता के पिता ने रिपोर्ट दी थी। बताया गया था कि दो नाबालिग लड़कियों से पड़ोस में ही रहने वाले दो युवकों तनवीर माली और नरेश दिशान्तरी ने अश्लील फोटो खींच। बाद में उन्हें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पिछले 2 साल से उनसे रेप करते रहे। पीडि़ता के पिता के मुताबिक स्कूल जाते समय भी दोनों आरोपी तनवीर और नरेश लगातार उसकी बेटियों को परेशान करते थे। इससे तंग आकर दोनों बेटियों का स्कूल जाना भी छुड़वाना पड़ा।