






पीके. मालिया, अक्कासर। शहरी क्षेत्र के बाद कोरोना ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पैर पसार लिए है। इसको लेकर आज शाम अक्कासर में एक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव में एकबारगी हड़कम्प सा मच गया। इस कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अक्कासर गांव पहुंची और इस पॉजिटिव के सम्पर्क में आए 27 लोगों को जांच के लिए बीकानेर लाया गया। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति पिछले दिनों बस के माध्यम से गांव में आया था। इसके साथ दस व्यक्ति और थे जो अलग-अलग गांवों में ही उतर गये थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इसके परिवार एवं इसके सम्पर्क में आये सभी लोगों की चैन बनाकर स्वास्थ्य जांच की जा रही है। अलर्ट भारत के अक्कासर संवाददाता ने बताया कि गांव में कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने पर दहशत सी फैल गई है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ताई दिखाते हुए गांव में कफ्र्यू लगा दिया है। वहीं गांव में प्रवेश करने के लिए सभी सीमाओं को सील भी कर दिया गया है। सूचना मिलने पर कोलायत थानाधिकारी विकास विश्नोई, गजनेर थानाधिकारी अमरसिंह, सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा, डॉ. अनिल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, कोलायत तहसीलदार हनुमानसिंह देवल, कोलायत एसडीएम प्रदीपकुमार चाहर, कोलायत सीओ ओमप्रकाश चौधरी आदि मौके पर पहुंचे।