श्रीगंगानगर चौराहे पर साइकिल चालकों को रोका…

Cyclists stopped at Sriganganagar intersection ...
Spread the love

बीकानेर। विश्व साइकिल दिवस के मौके पर गंगानगर चौराहे पर मघा फाउंडेशन की ओर से साइकिल वीरों का सम्मान किया गया। जो लोग सड़क पर साईकल से चल रहे थे उनको रोककर उनका सम्मान किया गया और उन्हें मोमेंटो देकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। मघा फाउंडेशन के लक्ष्मण मोदी ने बताया कि साइकिल वीरों का सम्मान करने उद्देश्य यह है की जो लोग वर्ष पर्यन्त साइकिल चलाते हैं जो पर्यावरण की रक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और हर दिन साइकिल चलाने का सन्देश देते है। साथ ही स्वास्थ्य का संदेश भी देते हैं। साइकिल वीर रामचन्द्र ने बताया की वह घर से अपने कार्य स्थल बीछवाल तक रोज करीब 10 किलोमीटर साइकिल से आते जाते है और इस कारण वो अपने आप को स्वस्थ रख पाते है। इससे आर्थिक बचत होती है किन्तु आर्थिक बचत करना उनका मुख्य ध्येय नहीं है। इस सम्मान समारोह में यातायात पुलिसकर्मियों एवं डॉ. अमित पुरोहित द्वारा भी साइकिल वीरों का सम्मान किया गया।

Leave a Reply