


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”खबर को सुने “]
बीकानेर। इण्डिया जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामदयाल भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर सैन समाज के लिए आर्थिक पैकेज घोषित करने और केश कला बोर्ड में नियुक्तियां करने की मांग की है। पत्र मे भाटी ने बताया है कि लॉक डाउन के बाद क्षौरकार्य करने वालों की हालत अत्यधिक खराब है। उनका कामकाज ठप हो गया है। इसलिए उन्हें आर्थिक सहायता देकर स बल प्रदान करें। साथ ही केशकला बोर्ड में राज्य व जिला स्तर पर नियुक्तियां करे ताकि वे सैन समाज के बारे में फीड बैक दे सके।