






बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत मुख्यालय पर शनिवार को उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में किये जा रहे कार्यों तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कोलायत क्षेत्र में बाहर से आने वाले श्रमिकों तथा प्रवासी लोगों की संख्या आने वाले दिनों में बढऩे वाली है। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों तथा चिकित्सा विभाग की टीम को भी निर्देशित किया कि हमें पहले से ही सभी तैयारियां करनी चाहिए, जिससे संभावित संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। भाटी ने कोलायत क्षेत्र में मनरेगा के तहत नियोजित श्रमिकों के बारे में जानकारी ली और ग्रामीणों को मनरेगा का काम जल्दी मिले इसके लिए पंचायत स्तर पर मनरेगा कार्यो की स्वीकृतियां निकालने के निर्देश। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गांवो में जो खरीद केंद्र स्वीकृत किये गए है जिससे किसान गांव के नजदीक अपनी फसल को सरकारी समर्थन मूल्य पर बेच सके, उन सभी सेंटर्स को तुरंत चालू किया जाए।