


बीकानेर। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रह रहे हिन्दू परिवारों को भारत लाकर बसाने की मांग को लेकर अन्र्तराष्ट्रीय हिन्दू जागरण मंच ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन भेजा है। मंच के प्रदेशाध्यक्ष ठा. दिनेश सिंह भदौरिया ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है सन् 1951 में पाकिस्तान में हिन्दुओं की कुल आबादी 12.5 प्रतिशत थी जो अब 2020 में 2.5 प्रतिशत ही रह गई है। भदौरिया मांग की है कि हिन्दू परिवारों को पाकिस्तान से लाया जाए। हिन्दू परिवारों के साथ पाकिस्तान ने र्दुव्यवहार हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान भूख मरने तक की नौबत आ चुकी है। दिन-प्रतिदिन पाकिस्तान में हिन्दू परिवारों की घटती संख्या के विषय पर गंभीरता से जांच करवाई जाए। भदौरिया ने बताया कि पाकिस्तान में हिन्दूओं के घरों से बाहर निकलने पर १० लाख रुपये तक का जुर्माना लगा दिया है। ऐसे में हिन्दू परिवारों को बेहद अत्याचार सहना पड़ रहा है। संघ ने पाकिस्तान में बसे हिन्दू परिवारों को भारत में लाकर बसाने की मांग की है।