भाजपा विधायक की उदासीनता के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी नहीं डाल पाए मतदाताओं पर कोई असर

Spread the love

बीकानेर। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत की अभिप्रेरणा से लोगों ने राजस्थान सरकार की योजनाओं, 1151 परिवार के मतदाताओं ने कांग्रेस का संकल्प पत्र, मात्र 3 दिवसीय अल्पकालीन नोटिस भरकर प्रस्तुत किया। इन संकल्प पत्रों को वरिष्ठ कांग्रेसी सलीम भाटी, रहमत अली व लोगों को उपस्थिति में शहर कांग्रेस के महामंत्री फिरोज भाटी को सौंपा। बीकानेर पूर्व विधान सभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन ने नगेंद्र पाल सिंह शेखावत पुत्र करण पाल सिंह जी शेखावत को अपनी पार्टी व विचारधारा से ऊपर उठकर, उनकी कार्यशैली, कर्मठता, उनकी सोच व आमजन हितैषी विचारधारा व समर्पित भाव से परिणाम देने वाली सक्रियता के कारण आगामी विधान सभा चुनाव में बीकानेर पूर्व की सीट से कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी बनाने की पुरजोर मांग की। विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने सलीम भाटी की इस बात से भी सहमति प्रदान की कि बीकानेर पूर्व की सीट को कांग्रेस ने प्रयोग का मंच बना दिया है, जिसके कारण गत तीनों विधानसभा चुनावों में कांग्रेस असफल रही, भाजपा के विधायक की जीत के बाद विधायक की निरंतर उदासीनता के बावजूद कोई भी कांग्रेस का प्रत्याशी मतदाताओं पर अपना असर नहीं डाल सका। भाटी ने बताया कि यद्यपि वे स्वयं को भी प्रत्याशी के रूप में देखते है, लेकिन यह किस्मत की बात है कि हाई कमान किस को प्रबल व सक्षम दावेदार मानता है, बीकानेर होलसेल भंडार के वर्तमान अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह को यदि प्रत्याशी बनाया जाता है, तो वे स्वयं और उनके समाज के सभी मतदाता सिंह को विजयी बनाने के लिए तत्पर रहेंगे। सभा में उपस्थित पृथक दल व विचारधारा के लोगों का मत था कि वे केवल नगेंद्रपाल सिंह के लिए ही अपनी विचारधारा व पूर्वाग्रहों का त्याग करेंगे, प्रबुद्धजनों की बैठक में संकल्प पत्र भरने के लिए अतिरिक्त समय देने की बात भी रखी गई ताकि नगेंद्रपालसिंह की आओ हाथ से हाथ जोड़ो, चलो भारत जोड़ो मुहिम में अन्य साथियों को भी जोडऩे का अवसर मिल सके। नगेंद्रपाल सिंह व उनके समर्थकों की भीड़ व उनमें देखे गए उत्साह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.