






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में ड्यूटी से लौटते समय सडक़ दुर्घटना में ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी शिव शंकर गोदारा अपनी मोटरसाइकिल पर बीकानेर लौट रहा था कस्बे से निकलते 220 जीएसएस के पास सामने आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे गोदारा के मौके पर ही मौत हो गई। शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में रखवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा व ग्राम विकास अधिकारी सहित कार्मिक अस्पताल पहुंचे।