चॉकलेट का लालच देकर दो बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत, आरोपी गिरफ्तार

The woman accused the young man of bonding and miscarriage
Spread the love

बीकानेर। चॉकलेट का लालच देकर दो बच्चियों के साथ कई बार की घिनौनी हरकत करने का मामला छह माह बाद सामने आया है। आरोपी इन बच्चियों को चॉकलेट व पैसे देने के बहाने अपने नए बने खाली मकान में ले जाकर अपने साथ सुलाता था और उनके शरीर के साथ खिलवाड़ किया करता था। बज्जू थाना पुलिस ने इस मामले में नगरासर गांव के निवासी गोरधनराम गोदारा पुत्र धौंकलराम के खिलाफ आईपीसी व पोक्सा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एसआई नरेश कुमार निर्वाण दवारा की जा रही है। पीडि़त बच्चियों के परिजनों की ओर से शनिवार 1 मई को आधीरात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया गया कि आरोपी गोरधन ने गत वर्ष 20 सितंबर से 6 अक्टूबर तक उसकी दोनों बच्चियों को चॉकलेट व पैसे देने के बहाने बहला फुसलाकर अपने नए बने खाली मकान में ले गया और वहां बच्चियों को अपने साथ सुलाकर दोनों के साथ घिनौनी हरकत की। पुलिस ने आरोपी गोरधन को गिरफ्तार कर लिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply