






बीकानेर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण पुलिस प्रशासन भी लगतार दिन-रात अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है। इसको लेकर प्रत्येक जिले के बाहरी क्षेत्रों में दिन-रात नाकाबंदी कर प्रवासियों के प्रवेश को लेकर चौकसी बरती जा रही है। इस दौरान बिना परमिशन के बीकानेर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन, उप अधीक्षक धर्माराम गिला, उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार राम खीचड़, सेरूणा थानाधिकारी गुलाब नबी आदि ने जयपुर रोड स्थित पुलिस नाके का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया।