


बीकानेर। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक की ओर से जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है। फिलहाल गंभीर अवस्था में उसको चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों की माने तो अब वह खतरे से बाहर है। शिवपुरी पीएचसी में डॉ. प्रिंस कार्यरत है। जहां काम के चलते मानसिक तनाव के कारण उसने जहर खा लिया था। जानकार सूत्र बताते है कि उसने सीएमएचओ कार्यालय के एक लिपिक पर भी गंभीर आरोप लगाए है।