चावल के भूसे में छुपाकर रखता था डोडा-पोस्त, पुलिस ने किया खुलासा, देखे वीडियो

Fourth accused in Hetram murder case in police custody
Spread the love

बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज 28  किलो600 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी रमेश सर्वटा पुलिस निरीक्षक व टीम सदस्यों की आम सूचना व सहयोग से देर रात को थाना नाल के कार्यवाहक थानाधिकारी रघुवीर सिंह मय टीम ने कार्यवाही करते हुए ओमप्रकाश पुत्र सहीराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी मुण्डासर पीएस श्रीबालाजी जिला नागौर हाल संचालक गौरी होटल नाल, बीकानेर के कब्जे से 28 किलो 600 ग्राम डोडा-पोस्त एवं 2,40,000 रुपयों को जब्त किया गया। आरोपी का श्रीगंगानगर-जैसलमेर बाईपास पर नाल में गौरी नाम से होटल हैं जिस पर वह चावल के भूसे (पराली) में डोडा-पोस्त छिपाकर रखता हैं और आने-जाने वालो ट्रको को डोडा-पोस्त का विक्रय करता हैं। आरोपी द्वारा इतनी मात्रा में डोडा-पोस्त किससे लेकर के आया इस सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *