डोर-टू-डोर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण

Door-to-door distribution of free medicines
Spread the love

बीकानेर। रोबिन बिस्सा स्मृति सेवा प्रन्यास मुरलीधर व्यास नगर की तरफ से मुरलीधर व्यास नगर में मांगीलाल निर्वाण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बीकानेर के द्वारा डोर टू डोर जाकर नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के राकेश बिस्सा ने बताया कि औषध विभाग भारत सरकार द्वारा प्रमाणित इस दवाई का वितरण छोटे से लेकर हर उम्र के मरीज को किया गया। जिससे लोगों में कोविड-19 रोग के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकें। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन लगभग 500 दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों ने इसके प्रति अपनी जागरूकता दिखाते हुए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई व इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की। मांगीलाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एजाज अहमद सुलेमानी ने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था एवं इसमें सहयोगी चिकित्सकों का आभार जताया। इस कार्यक्रम में डॉ. अभिनव व्यास, डॉ. पुनीत खत्री, डॉ. हरजिंदर सिंह के साथ निरंजन व्यास, के.पी. बिस्सा, अभिनव व्यास, जीतू जोशी एवं गोपाल ओझा आदि सहयोगी रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *