दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो तोड़ दी सगाई, सगाई में दिया सामान लौटाने से किया इनकार

Bolero vehicle caught with illegal liquor caught, driver arrested
Spread the love

बीकानेर। एक पिता व परिवार की तमन्ना होती है कि उसकी व उस परिवार की बेटी अच्छे घर में जाए। इसके चलते परिवार ने अच्छे घर में रिश्ता किया तथा सगाई में अपनी हैसियत के मुताबिक रुपए, सोने का ब्रॉसलेट व सामान भी दिया तथा शादी की तिथि भी निर्धारित हो गई, किंतु दहेज की मांग बढ़ती चली गई और परिवार चंगुल में फंसता चला गया। दहेज की मांग इतनी बढ़ी की उसको पूरा करना मुश्किल हो गया। ऐसे में जब अगले माह विवाह होना था। ससुराल वालों ने रिश्ता तोड़ दिया तथा सगाई में वधू पक्ष की ओर से दिया गया सोने-चांदी का सामान, रुपए व सामग्री लौटाने से इनकार कर दिया। इसका प्रतिउत्तर देते हुए बीकानेर के मरुनायक चौक नाइयों की गली में रहने वाली कुसुम अग्रवाल पुत्री नन्द किशोर अग्रवाल ने चौपड़ा कटला के पीछे रहने वाले लड़के रोहन मित्तल, उसके पिता राजीव मित्तल, जयश्री मित्तल पर धोखाधड़ी करते हुए शादी से पहले ही नाजायज दहेज की मांग को लेकर शादी करने से इनकार करने तथा सगाई में दिया हुआ सामान हड़पने तथा सामान लेने गए परिजनों को लौटाने से इनकार करते हुए धक्के देकर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए आरोपितों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply