






बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के फांसी लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन के सामने रामेदव मंदिर के पास रामेदव ई-मित्रा संचालक सोनू पुत्र घनश्याम पडि़हार ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार मृतक भीनासर स्थित मुरली मनोहर मंदिर के पीछे रहना वाला है जो ई-मित्र का संचालन करता था। इस पर पुलिस शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहां मृतक का कोरोना का सैंपल लिया जाएगा। इसके पश्चात् रिपोर्ट आने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।