


बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र स्थित एक वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। इस संदर्भ में मृतक के बेटे पवनपुरी निवासी प्रकाश खत्री ने मर्ग दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता किशोरचन्द्र खत्री (65) वृद्धाश्रम में रहते थे। दो दिन पहले तबीयत खराब हो गई। पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।