



बीकानेर। एक व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में एक २६ वर्षीय पीडि़ता ने मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 30 अप्रेल की रात्रि वह घर पर अकेली सो रही थी। तभी अचानक १२-१ बजे के लभग शिवनगर निवासी तनेराजसिंह पुत्र पांचराजसिंह उसके घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच महावीर प्रसाद कर रहे है।