धर्मयात्रा को लेकर लोगों में उत्साह, भगवा पताका लेकर उतरे सडक़ों पर

Saffron color in Bikaner residents, Dharmayatra will leave at three o'clock, Dharmayatra will pass through this route
Spread the love

अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में पूरा बीकानेर शहर भगवामय हो गया है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह होर्डिंग, पोस्टर, बैनर व झंडे लगे गए है। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों पर भगवा झंडा लगाया है। हिन्दू जागरण मंच इस यात्रा का मुख्य आयोजक है, जिसके मंच प्रांत संयोजक जेठानन्द व्यास का कहना है कि करीब पचास हजार हिन्दू इस यात्रा में शामिल होंगे। मंच ने पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं की पंद्रह टीम बनाकर जिम्मेदारी सौंपी है धर्मयात्रा दोपहर सवा तीन बजे एमएम ग्राउंड से रवाना होगी और शाम सात बजे जूनागढ़ के सामने महाआरती का आयोजन होगा। इस पूरे आयोजन पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने शहर की तीस ऐसी इमारतों का चयन किया है, जहां से इन पर नजर रखी जा सकेगी। इन इमारतों से वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।
इस रूट से गुजरेगी धर्मयात्रा
धर्म यात्रा दोपहर सवा तीन बजे एमएम ग्राउंड से रवाना होगी। इसके बाद पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यासों के चौक, हर्षों के चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड, सार्दुल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंचेगी। आयोजकों का मानना है कि ये यात्रा करीब चार घंटे के बाद जूनागढ़ पहुंचेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.