






बीकानेर। शहर के भुट्टो के बास में हुई फायरिंग की वारदात में छर्रे लगने से एक जना जख्मी हो गया जिसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते हुई इस वारदात में भुट्टों का बास इलाके निवासी अल्ताफ भुट्टो और उसके दो साथियों ने इन्द्रा कॉलोनी निवासी विशाल तंवर को रोक लिया देशी कट्टे से फायर किया जिससे घायल होने पर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस की टीम भुट्टों का बास पहुंची लेकिन तब तक आरोपी अल्ताफ भुट्टो और उसके दोनो साथी फरार हो चुके थे। पुलिस ने वारदात में घायल विशाल तंवर के पर्चा बयान पर भुट्टो का बास में रहने अल्ताफ भुट्टोऔर उसके दो साथियों के खिलाफ जानलेवा हमले और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।