रतनगढ़ बीकानेर के बीच पैसेंजर ट्रेन बंद होने से दैनिक यात्रियों में असंतोष प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त डीआरएम से मिला

Spread the love

चूरू। रतनगढ़ के बीच रेलवे पटरियो के दोहरीकरण के चलते बीकानेर रतनगढ़ के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर गाड़ियों को एक माह तक बंद कर दिए गए है। रतनगढ़ बीकानेर के बीच पैसेंजर ट्रेन बंद होने से दैनिक यात्रियों में भारो असंतोष है।दैनिक यात्री संघ का प्रतिनिधिमंडल संघ संयोजक कोडाराम भादू के नेतृत्व मे अतिरिक्त डीआरएम से मिला। दैनिक यात्रा करने वाले दैनिक मजदूरी करने वाले, विद्यार्थी, छोटे व्यापारी, दूध वाले सब्जी वाले यात्रियों मे संतोष है। दैनिक यात्री संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संयोजक कोडाराम भादू के नेतृत्व में आज अतिरिक्त रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर रतनगढ़ बीकानेर के बीच दैनिक ट्रेन का संचालन यथावत रखने की मांग की प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिनिधि मंडल ने रेल अधिकारियों को बताया कि चूरू रतनगढ़ के बीच रेलवे के दोहरे करण की वजह से इस क्षेत्र के दैनिक यात्रियों की सुविधा वंचित नहीं किया जाना चाहिए लंबी दूरी की गाड़ियां का संचालन यथावत रह सकता है तो कम से कम एक ट्रेन देने की यात्रियों के लिए भी जारी रखी जानी चाहिए इस पर अतिरिक्त रेल मंडल ने प्रतिनिधिमंडल को अस्वस्थ किया की रतनगढ़ स्टेशन तक गाड़ी ले जाना संभव नहीं है लेकिन हम प्रयास करेंगे कि बीकानेर से राजलदेसर तक एक पैसेंजर ट्रेन को चलाया जाए इस संबंध में हम रेल मुख्यालय से एक अतिरिक्त गाड़ी की मांग करेंगे प्रतिनिधिमंडल में मानसिक खिंची, सोहनलाल
गंग, भंवरलाल सारण, पूसाराम सारण,विनोद, रामप्रताप आदि शामिल रहे। ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.