हेतराम हत्याकांड का चौथा आरोपी पुलिस की पकड़ में

Fourth accused in Hetram murder case in police custody
Spread the love

बीकानेर। जसरासर थाना इलाके में पिछले पखवाड़े हुए हेतराम जाट हत्याकांड का चौथा मुलजिम भी पुलिस के हत्थे चढ गया है, इस वारदात के तीन मुलजिम पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाये जा चुके है जबकि मुख्य अभियुक्त सुरजाराम जाट अभी फरार है। एसएचओ उदयपाल सिंह ने बताया कि हेतराम की हत्या में शामिल साजनवासी निवासी मांगीलाल पुत्र पूर्णाराम जाट को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है, जो वारदात के बाद फरार होकर बीकानेर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ बैठा था, बुधवार को उसके गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। वारदात में शामिल गिरधारी, ओमप्रकाश और आसूराम जाट पहले की गिरफ्त में आ चुके है, जबकि सुरजाराम जाट अभी फरार है। जानकारी में रहे कि नोखा इलाके के नामी बदमाश हेतराम जाट की साजनवासी निवासी सुरजाराम और मांगीलाल से बोलचाल हो गई थी, तैश में आये हेतराम वाट्सएप कॉल के जरिये सूरजाराम और मांगीलाल को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इससे आहत होकर मुलजिमों ने मिलकर हेतराम की निर्ममता से हत्या कर दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply