


बीकानेर। शहर में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की। बीकानेर में विभिन्न चौराहों व नाकों के पास वाहन चालकों को रोक-रोककर डॉक्यूमेंट्स मांगे गए। डॉक्यूमेंट्स पेश नहीं करने वाले और बिना हेल्मेट वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया और चालान किया गया। सुबह से शहर के अलग-अलग इलाकों में टीमें तैनात की गईं। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के डॉक्यूमेंट पेश नहीं करने वालों के वाहन रुकवाकर कार्रवाई की।