






बीकानेर। ड्यूटी से घर लौटते समय एक होमगार्ड के जवान को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त के भाई संजय खान ने बताया कि मेरा भाई अमजद खान होमगार्ड की ड्यूटी कर घर लौट रहा था। इस दौरान सूरज टॉकिज के पास पहुंचते ही एक पिकअप द्वारा भाई की मोटरसाईकिल को टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारकर पिकअप सवार गाड़ी तेज कर भाग निकला। इस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।