


बीकानेर। चोरों के हौंसले हमेशा बुलंद है चाहे लॉकडाउन हो या आमदिन। छात्रावास के ताले तोड़ सामान चोरी कर ये भीसाबित कर बताया चोरों ने। सदर थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के छात्रावास के 11 कमरों के ताले तोड़कर छात्रों का सामान चोरी कर ले गए। बताया जाता है कि लॉकडाउन के कारण छात्र अपने-अपने घर गए थे। इस संबंध में टी.टी. कॉलेज (प्रभारी छात्रावास) गणेश कुमार सदारंगानी ने सदर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि अज्ञात चोरों ने राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के छात्रावास के 11 कमरों के ताले तोड़कर कमरों के अंदर रखे सामान को चोरी कर ले गए। ये सभी कमरे छात्रों के थे, जो कि लॉकडाउन के चलते अपने-अपने घर गए हुए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एएसआई जगदीश प्रसाद कर रहे है।